दिल्ली की सड़को पर फटे व मैले कुचैले कपड़े पहने भिखारी देख कभी यह मत सोचिएगा कि यह कोई अनपड़ होगा..हो सकता है...आपसे भीख मांगने वाला आपसे भी ज्यादा पढ़ा लिखा हो...भिखारियों पर किए गये एक सर्वेक्षण में दिल्ली में २६ भिखारी स्नातक तथा चार स्नातकोत्तर निकले... करीब दो दर्जन भिखारियों ने स्वीकार किया कि उनकी कमाई २०० से ५०० रूपये प्रतिदिन है...यह जानकारी केन्द्रीय सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता राज्य मंत्री डी नेपोलियन ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा में दी...
0 Comments:
Subscribe to:
Post Comments (Atom)