एक तरफ तो सरकार अपने खर्चे में कटौती की बात करती है, लाख दलीले पेश करती है.... सभी चीजों पर से धीरे धीरे सबसीडी भी हटा रही है...वहीं दूसरी तरफ खुद सरकार के मंत्रियों के खर्चे है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहे है...नेता तो ऐसे हमारे पैसे पर ऐश कर रहे है...कि कहना ही क्या...नए सांसदों का होटेल में ठहरने का ही बिल साढ़े तीन करोड़ से ऊपर है। दो मंत्रियों एस. एम. कृ ष्णा और उनके जूनियर शशि थरूर हाल ही में फाइव स्टार होटेल से हटे हैं। और नए सांसदों की तो जैसे लॉटरी निकल आयी है.... पिछले तीन महीने से सम्राट होटेल में उनके ठहरने का खर्चा 3 करोड़ 71 लाख रुपए बैठा है। और यह बिल सरकार के सिर गया है। इस बिल का भुगतान शहरी विकास मंत्रालय करेगी। सुभाष चन्द अग्रवाल द्वारा दाखिल की गई एक आरटीआई के जवाब में यह जानकारी दी गई है। 74 एमपी मई से जुलाई तक सम्राट होटेल में ठहरे थे। वैसे इस होटल में पर नाइट सुपर डीलक्स या डीलक्स सुइट का किराया 9000-8000 रुपए है। पर इन्हें 6000 रुपए की दर से दिया गया। लोक सभा हाउस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने बताया: चूंकि पुराने लोगों द्वारा फ्लैट आदि खाली करने में कुछ वक्त लग जाता है। फिर उस खाली फ्लैट की मरम्मत, चूना आदि कराने में कुछ टाइम लग जाता है। इसलिए नए सांसदों को होटेल में ठहराया गया। तो कुल मिलाकर इनके कहने का मतलब ये है..कि हम मेहनत से कमाएं और फिर अपनी गाढ़ी कमाई से अपने परिवार का पेट पालने के साथ इनके ऐशोआराम को भी झेले..आखिर हम कर भी क्या सकते है...आखिर ये हमारे नेता जी जो है...

1 Comment:

  1. सुबोध said...
    सांसदो राजधर्म भूल गए हैं...देश की गरीबी भूख का ख्याल नहीं है इन्हें...जब प्रणब मुखर्जी ने डांटा तब जाकर एस.एम.कृष्णा और शशि थरुर ने होटल खाली किया...बड़ा शर्मनाक है

Post a Comment



Blogger Templates by Blog Forum