In the eye of google...


The people of India are among the warmest and the most hospitable people in the world. They take pains to make their guests feel at home. Even today, Indian people believe in their age-old traditions and make sure the same values are passed onto future generations. The rich traditional background of our country fascinates the current generation. Even though they wear the latest fashionable accessories and flaunt the best cell phones, when it comes to respecting elders and following the religious practices, they make sure that there is no chance for complaints.

क्या ये सही है..हम क्या वाकई ऐसे है...जी हां ...यही सवाल मेरे दिल में आयें...ये पढ़कर..गूगल तो हमारे बारे में लोगो को यही बता रहा है...तो मैनें सोचा कि इससे पहले कि लोगो को हमारी सही स्थिति पता चले क्यों ना हम आप कुछ तैयारियां कर ले...क्या अरे लोग हमें इतना महान , सबकी इज्जत करने वाला, मेहमान को भगवान समझनें वाला बता रहे है....तो क्या इसके खिलाफ नारे, धरने नहीं देने चाहिए... ऐसे कैसे ये हमारे बारे में कुछ भी लिख सकते है...जब कि वो दौर तो कब का चला गया कभी ये सच है कि हम ऐसे थे...पर अब दौर और है...

1 Comment:

  1. सुबोध said...
    हम दुनिया को देखकर चल रहे हैं जबकि दुनिया हमें उम्मीद भरी नजरों से देख रही है। ये विचार हमारे लिए चेतावनी है क्योंकि लोग हमें बेहतरीन मेजबान बता रहे हैं जबकि हम खुद उनके कसौटियों पर खरे उतरने को तैयार नहीं हैं

Post a Comment



Blogger Templates by Blog Forum