यदि आप मधुमेह और दिल के रोग से दूर रहना चाहते हैं, तो रोजाना उचित मात्रा में मिर्च खाइए। एक नए अध्ययन में खुलासा हुआ है कि मिर्च न सिर्फ जायका बढ़ाती है, बल्कि यह इंसान को स्वस्थ रखने में भी काफी मददगार है।
भारतीय मूल की अनुसंधानकर्ता डॉ. किरण आहूजा के नेतृत्व में एक अंतरराष्ट्रीय टीम द्वारा किए गए अध्ययन में पता चला है कि मिर्च में मधुमेह और दिल के रोगों को रोकने की क्षमता है।
स्टडी के अनुसार मिर्च में पाए जाने वाले कैप्साइसिन तथा डीहाइड्रोकैप्साइसिन नाम के दो तत्वों में ब्लड शुगर को कम करने, इंसुलिन का स्तर बनाए रखने तथा धमनियों की दीवारों पर जमने वाले वसीय अम्लों को कम करने और खून के थक्के रोकने की क्षमता होती है।

1 Comment:

  1. सुबोध said...
    मिर्च भले तीखी हो लेकिन है बहुत फायदेमंद अच्छी जानकारी दी आपने

Post a Comment



Blogger Templates by Blog Forum