'हनुमान से रावण सिर्फ़ एक किताब के लिए' जसवंत सिंह ने पार्टी में दोहरे मापदंड की तरफ़ इशारा किया है.भारतीय जनता पार्टी से निकाले जाने पर वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने दु:ख ज़ाहिर करते हुए कहा है कि अफ़सोस है कि केवल एक क़िताब लिखने से उन्हें हनुमान से रावण बना दिया गया है.वित्तमंत्री और विदेश मंत्री रह चुके जसवंत सिंह ने कहा कि उन्हें शिमला पहुंचने के बाद टेलीफ़ोन से पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी से निकाले जाने की सूचना दी.उन्होंने कहा कि अच्छा होता अगर आडवाणी और राजनाथ सिंह उन्हें व्यक्तिगत तौर पर इसकी सूचना देते.जसवंत सिंह पार्टी की चिंतन बैठक में शामिल होने के लिए शिमला पहुंचे थे लेकिन उन्हें बैठक में आने से मना कर दिया गया.उन्होंने कहा कि जब कोई देश मनन, चिंतन, पठन, लेखन से विमुख हो जाता है तो वो उस देश के भविष्य के लिए बुरा होता है.उनका कहना था: ``और जब कोई राजनीतिक पार्टी इन सबसे विमुख हो जाए तो ये उसके लिए एक काला दिन होता है.’’जसवंत सिंह ने अपनी किताब “जिन्ना: इंडिया, पार्टीशन, इंडिपेंडेंस’’ में भारत के विभाजन के लिए केवल जिन्ना को ज़िम्मेदार नहीं ठहराते हुए नेहरू, पटेल और कांग्रेस को भी उसका ज़िम्मेदार बताया है.मंगलवार को ही भारतीय जनता पार्टी ने स्पष्ट कर दिया था कि वो इस राय से सहमत नहीं हैं.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और शिवसेना ने भी नाराज़गी ज़ाहिर की थी.हम स्वार्थ में डूब जाएंगे, स्व की ही सोचते रहेंगे और देश के स्वाभिमान की नहीं सोचेंगे तो क्या होगा
जसवंत सिंह 1967 में फ़ौज छोड़कर राजनीति में कूदनेवाले जसवंत सिंह का कहना था कि उन्होंने तीस साल तक पार्टी की यथाशक्ति सेवा की है.उनका कहना था: ``बहुत पहले इंडिया टूडे में एक कार्टून छपा था जिसमें मुझे हनुमान के तौर पर दिखाया गया था. दु:ख होता है कि एक किताब की वजह से मैं हनुमान से रावण बन गया हूं.’’ जसवंत सिंह ने पिछले दिनों में पार्टी की अंदरूनी राजनीति पर भी सवाल उठाए थे.उसका हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि एक दस्तावेज़ में उन्होंने पूछा था: ``हम स्वार्थ में डूब जाएंगे, स्व की ही सोचते रहेंगे और देश के स्वाभिमान की नहीं सोचेंगे तो क्या होगा.’’
पत्रकारों के सवालों में जब उन्हें आडवाणी के जिन्ना प्रसंग और उसके बाद पार्टी के रवैये से तुलना करने को कहा गया तो जसवंत सिंह ने कोई सीधा हमला तो नहीं किया लेकिन दोहरे मापदंड की ओर इशारा ज़रूर किया.उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि इस मामले का आख़िरी अध्याय अभी नहीं लिखा गया है.उन्होंने कहा: ``मुझे पार्टी से निकाला गया है लेकिन मेरा राजनीतिक जीवन अभी समाप्त नहीं हुआ है.’’उनका कहना था कि आज की राजनीति की जो नैतिकता है उस पर गंभीरता से सोच विचार करके लिखने की ज़रूरत है.

0 Comments:

Post a Comment



Blogger Templates by Blog Forum